(१)
एक आदमी दूधवाली भैंस
खरीदने के लिए नजदीक के गाँव में गया. उसने भैंस बेचने वाले किसान से कहा, “सबसे
बढ़िया भैंस बताओ?”
किसान ने एक भैंस की तरफ इशारा करते हुए बताया, “ये सबसे ज्यादा दूध देती है. इसकी कीमत भी औरों से ड्योढ़ी है.”
किसान ने एक भैंस की तरफ इशारा करते हुए बताया, “ये सबसे ज्यादा दूध देती है. इसकी कीमत भी औरों से ड्योढ़ी है.”
खरीदने वाले ने भैंस को
आगे–पीछे से टटोला तो देखा की भैंस की एक आँख की पलक स्थाई रूप से अधखुली
थी. वह बोला, “ये तो भेंगी है. इसकी कीमत इतनी नहीं होनी
चाहिए.”
किसान बोला, “तुमको
दूध चाहिए या आँख मटक्का करना है?”
(२)
पति-पत्नी की एक आकस्मिक
दुर्घटना में एक साथ मौत हो गयी. अकाल मृत्यु होने से पति भूत की योनि में आ गया और
पत्नी चुड़ैल की योनि में आ गयी.
कुछ समय बाद एक बार जब
दोनों की अचानक मुलाक़ात हुयी तो चुड़ैल बोली, “भूत बन कर तुम बिलकुल बदल गए हो.”
भूत बोला, “लेकिन तुम बिलकुल नहीं बदली हो, वैसी की वैसी हो!”
(3)
एक लड़की ने प्यार के सपने देखे थे, पर दुर्भाग्य से उसका ब्वायफ्रेंड बहुत कंजूस व निकम्मा निकला. दु:खी
होकर एक दिन वह उससे बोली, “तुमसे प्यार करके मैं लुट गयी, बर्बाद हो
गयी!”
ब्वायफ्रेंड नाक सिकोड़ते
हुए बोला, “मैं भी कौन सा डॉक्टर या इंजीनियर हुआ हूँ.”
(४)
रेल के डिब्बे में चेतावनी
लिखी थी ‘बिना टिकट यात्री होशियार, आपको ईनाम में
जेल मिल सकती है’
एक मन्दबुद्धि ने जब इसे
पढ़ा तो सोचने लगा ‘टिकट ना लेने वालों को होशियार बता रहे हैं,
साथ में ईनाम भी दिया जा रहा है, हम ही बेवकूफ हैं जो टिकट लेकर जा रहे हैं, वाह रे
सरकार, कैसी अंधेरगर्दी चल रही है.’
(५)
स्कूल से एक बच्चा रोते
हुए घर आया तो मम्मी ने रोने का कारण पूछा, तो वह बोला, “टीचर
ने मारा.”
मम्मी: क्यों मारा उसने
तुझे?
बच्चा: मैंने उसको ‘मुर्गी’
कहा था.
मम्मी: तू ‘मुर्गी’
क्यों बोला?
बच्चा: वह मुझे रोज ‘अंडा’
दे रही थी.
***