(१)
जंगल के राजा शेर की
शादी होने जा रही थी. सभी गण्यमान्य जानवरों को उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण मिला
था. सभी आये. राजा की शादी थी कैसे नहीं आते?
भीमकाय हाथी ने देखा
एक चूहा भी आया है तो उत्सुकतावश उससे पूछ लिया, “मियाँ, तुम इस बारात में कैसे?”
चूहा बड़े आत्मविश्वास
और गर्व से बोला, “तुमको शायद मालूम नहीं ये शेर मेरा छोटा भाई है.”
उसकी बात सुनकर हाथी
हँसने लगा. तब चूहा फिर बोला, “अबे,
हंसता क्यों है? मेरी शादी होने से पहले मैं भी शेर था.”
(२)
सड़क के किनारे बैठे एक
फटेहाल भिखारी ने राह चलते एक जेंटलमैन से कहा, “मेहरबान, पाँच रूपये देते जाओ. मैं तीन दिन से भूखा हूँ.”
जेंटलमैन ठिठककर खड़ा हो गया. जेब से अपना बटुआ निकालकर एक सौ रुपये का नोट निकालते हुए बोला, “खुले रूपये तो हैं नहीं.”
भिखारी बोला, “मैं आपको ९५ रुपये लौटा दूंगा. मेरे पास खुल्ले हैं.”
जेंटलमैन अपना नोट वापस
रखते हुए बोला, “अच्छा, पहले तुम पहले
इन रुपयों को खर्च कर लो,” और आगे बढ़ गया.
(३)
एक खावड़ा आदमी (भोजन
भट्ट) किसी दावत में गया. वहाँ आव देखा ना ताव, एक दर्जन नान खा गया. अगली सुबह कष्ट के
साथ संडास में बैठकर बोला, “हे भगवान,
तू मेरे नान निकाल दे या मेरी जान ले ले. अब और नहीं सहा जा रहा है.”
(४)
एक मनचले आदमी के मोबाईल
पर एक अनजान नंबर से कॉल आई. उधर से एक महिला बोली, “क्या तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड है?”
मनचले ने उत्तर दिया, “हाँ जरूर है. एक नहीं, दो दो हैं, पर तुम कौन बोल रही हो?”
तीखी आवाज में वह बोली, “मैं बोल रही हूँ तुम्हारी बीवी! अब घर आओ तो बताऊंगी.”
(५)
पत्नी पति से, “आप हमेशा ऐसा क्यों कहते हैं, ये मेरा घर है, ये
मेरी गाड़ी है, ये मेरा बेटा है, ये मेरी बेटी है? मैं भी तो यहाँ हूँ, आपको कहना चाहिए, ‘ये हमारा घर है, ये हमारी गाड़ी है,
ये हमारा बेटा है, ये हमारी बेटी है...'"
शाम को पति कपड़ों की
अलमारी में कुछ ढूंढ रहा था और उसको परेशान देखकर पत्नी ने पूछ लिया, “इस तरह क्या ढूढ़ रहे हो?”
पति बोला, “हमारा अंडरवियर नहीं मिल रहा है.”
***