आप मुझसे सहमत हों या ना हों पर मैं आज के हालात पर देश में चल रहे किसान आन्दोलन का पूरी तरह समर्थन करता हूँ.केंद्र सरकार ने जिस तरह इस बड़ी समस्या के प्रति बेरुखी अपनाई है वह अत्यंत दुखदाई और निंदनीय है.
सुप्रीम कोर्ट ने इस सम्बन्ध में जो कमेटी बनाई थी उसकी रिपोर्ट मार्च महीने में ही आ चुकी थी, उसे सार्वजनिक करके देश को वास्तविकता की जानकारी दी जाए..
इस विषय में तमाम विदेशी मीडिया ने खूब भद्द उड़ाई है, ये राजनैतिक कैंसर ना बन जाए इसलिए इसे अब और लंबा थकाऊ ना करके सम्मानजनक निराकरण आवश्यक है.
पूर्णत सहमत
जवाब देंहटाएंआपका कहना बिलकुल सही है की किसान मुद्दा रोज़ी और सम्मान से जुड़ता है, इसलिए सरकार को टालमटोल नहीं करनी चाहिए। विदेशी मीडिया की छींटाकशी हमें नहीं, हमारी नीतियों को शर्मिंदा करती है। अक्सर हम बुल जाते है की सम्मानजनक समझौता ही रास्ता दिखाता है।
जवाब देंहटाएं