(१)
एक नौजवान भिखारी एक घर
के दरवाजे पर आकर कुछ भोजन की मांग करने लगा. अन्दर से एक किशोरी आई और बोली, “जाओ,
टमाटर खाओ.”
भिखारी फिर बोला, “भूख
लगी है. रोटी दे दो.”
किशोरी ने फिर उत्तर
दिया, “बोला ना, टमाटर खाओ "
इस पर भिखारी बोला, “लाओ,
टमाटर ही दे दो, खा लूंगा.”
इतने में किशोरी की
माँ निकलकर आई और भिखारी से बोली, “ये लड़की तुतलाती है, कह रही है कि कमाकर
खाओ.”
(२)
एक भोला आदमी अपने छोटे
बच्चे को नर्सरी क्लास में दाखिले के लिए स्कूल ले गया, जहां उसका टेस्ट लिया गया. घर लौटकर
उसने पाया कि उसकी बूढ़ी माँ अचानक बीमार हो गयी है. वह माँ को तुरंत अस्पताल ले गया. डॉक्टर ने उसकी माँ को देखकर कहा, “मैं लिखकर दे रहा हूँ, इनके टेस्ट कराने
होंगे.”
बच्चे के टेस्टों का ध्यान
करते हुए वह डॉक्टर से बोला, “डॉक्टर साहब मेरी माँ तो अनपढ़ है, टेस्ट नहीं
दे पायेगी.”
(३)
एक भद्र महिला अपनी कार
चलाते हुए जब रेड लाईट के कारण रुकी तो एक भिखारी कटोरा ले कर आ गया. महिला ने उसकी शक्ल गौर से देखी
और अपना सर खुजलाते हुए कुछ याद करने लगी, फिर उस भिखारी से बोली, “लगता है, तुमको कहीं देखा है.…”
भिखारी भी कुछ सोच कर
उल्लासित होकर बोला, “मैं आपका फेसबुक फ्रेंड, प्रिंस!"
(४)
एक झगड़ालू प्रवृत्ति की
महिला अपने बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गयी. डॉक्टर ने मरीज की जांच-पड़ताल के
बाद उस महिला को अलग से बुलाकर समझाया, “इनके स्वस्थ होने के लिए आपको कुछ बातों
का ध्यान रखना होगा. जैसे, पौष्टिक भोजन दें, कोई टेंशन वाली बात ना करें, डांट फटकार
बिलकुल ना करें, जहां तक हो सके सास-बहू वाले षडयंत्रकारी टी.वी. सीरियल ना देखें.”
महिला ने पूछा, “ये
कितने दिन तक करना होगा?”
डॉक्टर बोला, “पूरे
एक साल तक.”
जब महिला अपने पति के
साथ घर लौट रही थी तो पति ने उससे पूछ लिया, “डॉक्टर ने क्या बताया?”
महिला ने गंभीरता से कहा, “वह कह रहा था कि आपके बचने की कोई उम्मीद नहीं है.”
(५)
यों ही हालचाल जानने के
लिए एक गृहिणी ने अपने मार्केटिंग ऑफिसर पति को उसके ऑफिस में फोन किया और
पूछा, “लंच में क्या खाया?”
ये सुनकर पति झल्लाकर
बोला, “तुम्हें खाने के अलावा कुछ और भी याद आता है? जब देखो खाने की
ही बात पूछती हो?”
ये सुनकर पत्नी ने दूसरा प्रश्न पूछा, “तो ये बताओ कि मौद्रिक बाजार में मुद्रास्फीति
पर रिजर्व बैंक का जो नया फरमान आया है उसके चलते विदेशी भुगतान में आ रही रुकावटों पर सरकार को
क्या करना चाहिए?”
पति थोड़ी देर मौन रहकर
धीरे से बोला, “अरे, दाल, रोटी, दही, और सलाद खाया, अभी अभी चाय
भी मंगवाई है.”
***