शनिवार, 19 मई 2018

यादों का झरोखा २४ स्व. डी.आर.वर्मा अकाउंटस क्लर्क



मैनेजमेंट को कोयला तथा अन्य रॉमैटीरियल अनलोड करने व सीमेंट डिस्पैच करने के लिए रेलवे स्टाफ से बहुत मतलब पड़ता है, क्योंकि नियमों के अंतर्गत डेमरेज का प्रावधान बहुत भारी पड़ता है. मालबाबूओं से लेकर स्टेसन पर तैनात स्टाफ को सुविधा शुल्क देकर खुश रखना होता है.

स्व.हरिभाई देसाई रेलवे से डीलिंग अथवा छीजत की क्लेमिंग में माहिर थे वे बर्षों से ये काम करते आ रहे थे. उनके रिटायरमेंट के बाद जो वैक्यूम हुआ उसे भरने के लिए शिवालिया (गुजरात) प्लांट के मार्फ़त एक रेलवे मैंन  को ही VRS दिलवाकर नई नियुक्ति दी गयी, वह थे स्व. दीप्तिप्रसाद वर्मा जो रेलवे के नियम कायदों से वाकिफ थे और डेमरेज से बचने के तरीकों के जानकार थे.

मेरा उनसे शरुआती परिचय अपनी लैबोरेटरी में एक डाईबिटिक के रूप में हुआ था. वे हरिद्वार के गायत्री मिशन से जुड़े हुए थे सन १९८२ या ८३ में लाखेरी में ही गायत्री परिवार का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें उपस्थित लोगों से कहा गया कि ‘अपनी कोई बुरी आदत छोड़ने का संकल्प करें.’ मैं तब कभी कभी धूम्रपान किया करता था, मंच के आह्वान पर मैंने तब उस बुरी आदत को छोड़ने का संकल्प किया और आज तक उस पर कायम हूँ. प्रोत्साहित करने के लिए मैं वर्मा जी का आभार मानता हूँ.

सन १९९० में जब मुझे G-23 क्वाटर अलाट हुआ तो पड़ोसी के रूप में वर्मा जी का परिवार मिला. लगभग आठ साल तक हम अगल बगल रहे, जब तक कि वे रिटायर नहीं  हुए.

वर्मा जी सामाजिक व्यक्ति थे बाटम कालोनी में जो शिव मंदिर बना उसमें उनका भी अथक प्रयास शामिल है.

वे हमारे होलिकोत्सव में में भी रूचि लेते थे, मुझे याद है कि एक बार हमने उनको सम्मेलन की अध्यक्षता से भी नवाजा था. एक समय वे कमेटी के सक्रिय सदस्य रहे पर एक छोटी सी बात पर उन्होंने उसे छोड़ दिया था. हुआ यों कि हम लोग जिनमें प्रमुख शिवदत्त शर्मा जी, वी.एन.शर्मा जी, केशवदत्त अनंत जी, फेरुसिंह रूहेला जी, वर्मा जी और एक मैं, होली के कार्यक्रम को जायकेदार बनाने के लिए महीने भर पहले से मीटिंग किया करते थे, मीटिंग बारी बारी से सबके घर पर होती थी जहां खिलाई-पिलाई के अलावा हँसी-ठठ्ठा व गण्यमान्य लोगों के लिए उपाधियों का चयन होता था. हम लोग खुद पर भी हँसने का मसाला तैयार करते थे. जब वर्मा जी के क्वाटर पर मीटिंग हुई तो श्रीमती वर्मा ने कद्दू के पकोड़े सर्व किये. पकोड़े स्वादिष्ट थे तो उस साल वर्मा जी को ‘कद्दू का पकोड़ा’ की उपाधि से नवाजा गया. बहुत हल्की फुल्की मजाक थी; पर इस पर श्रीमती वर्मा की नाराजी के चलते वर्मा जी अगले बर्षों के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए.

इससे पूर्व उनके परिवार के साथ एक दुखद हादसा घटित हुआ कि स्कूल बस छोटे बच्चों को लेकर कहीं बाहर गयी थी जो पलट गयी और तीन या चार बच्चे नीचे दब गए थे उनमें वर्मा जी का भी मझला बेटा था. जिसकी  शोकपूर्ण दर्द परिवार के साथ रहा, स्वाभाविक है. कहते हैं कि पुत्रशोक सबसे बड़ा शोक होता है.

वर्मा जी की बेटी दुर्गेश वनस्थली विद्यापीठ में पढ़ कर अध्यापिका हो गयी थी अभी शायद अपने परिवार के साथ कोटा में सैटिल्ड है. बड़ा बेटा प्रिय हरीश MCA करके बहुत अच्छे पॅकेज में कार्यरत हो गया था, छोटा प्रिय लालू उर्फ़ प्रवीण भी IT में ग्रेजुएसन करके अच्छे नौकरी में है, दोनों भाई आजकल हैदराबाद में कार्यरत हैं. अपने परिवारों के साथ  संपन्न हैं, गत बर्ष फेसबुक पर दोनों भाई मेरे संपर्क में आये तो कुशल क्षेम पूछी थी. श्रीमती वर्मा अपने बच्चों के साथ ही हैं.

वर्मा जी ने रिटायरमेंट के बाद कोटा में महावीर नगर एक्सटेंसन में एक बना बनाया घर खरीद लिया था, रिटायरमेंट के बाद मैं भी करीब डेढ़ साल कोटा में अपने बेटे पार्थ के साथ रहा था, तब लाखेरी के सभी मित्रों, सुहृदों से मिलता रहता था, मैं वर्मा जी के घर भी गया, वहीं पास में ब्रजमोहन घमंडी जी और महेंद्र शर्मा का भी घर था, २००१ की एक मनहूश सुबह महेंद्र शर्मा जी का फोन आया कि “वर्मा जी का हार्ट अटैक से देहावसान हो गया है”. इस प्रकार उनके पार्थिव शरीर को कंधा देकर भी मैंने अपनी श्रधांजलि दी.

वर्मा जी के ससुर (नाम मै भूल रहा हूँ) सरनेम शायद  कश्यप था आगरा के रहने वाले थे, रेलवे में टी.टी. थे, रिटायरमेंट के पश्चात अकसर लाखेरी आया करते थे, बहुत संवेदनशील व्यक्ति थे, वर्मा जी के अंतिम संस्कार में भी वे उपस्थित थे. उन्होंने इस परिवार को दुःख की घड़ी में बहुत सम्हाला था.

                 ***

गुरुवार, 17 मई 2018

यादों का झरोखा - २३ स्व. पंडित रामकिशोर शर्मा (पैकिंग हाऊस)



पंडित रामकिशोर शर्मा पैकिंग हाऊस में फिटर हुआ करते थे, माथे पर तिलक-रोली-चन्दन व रामनामी अंगोछा उनकी पहचान होती थी, डिपार्टमेंट में शुभ मुहूर्त की पूजा, दीपावली पर लक्ष्मी पूजा या विश्वकर्मा की पूजा उनके ही  हाथों कराई जाती थी. वे गंभीर प्रकृति के व्यक्ति थे अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक किया करते थे इसलिए उनके अधिकारियों के प्रिय भी थे.

मेरा उनसे ज्यादा संवाद नहीं था पर प्रारम्भ में कोआपरेटिव सोसाइटी  व बाद के बर्षों में युनियन के कार्यकलापों में बहुधा सामना हो जाया करता था. सन १९७० से पहले हम एक त्रैमासिक पत्रिका ‘लाखेरी सन्देश’ निकाला करते थे उसमें स्थानीय रचनाकारों की कृतियाँ, समाचार व मनोरंजक जानकारियाँ हुआ करती थी. पंडित रामकिशोर जी ने एक लम्बी तुकबंदी वाली कविता ‘राजा और रानी’ शीर्षक से लिखी, मुझे दी थी जो किसी अंक में छपी भी थी वह रचना अब मुझे याद तो नहीं रही पर उसकी एक पंक्ति अक्सर मेरे जुबान पर रहती है:
‘खांसी सब रोगों की रानी, हांसी सब झगड़ों की रानी.’
ये बात अब इतने बर्षों के बाद याद यों आई है कि उनकी एक पौत्री सौभाग्यवती सीमा जोशी ने मैसेंजर पर मुझसे संपर्क किया और पूछा “ मेरे दादा रामकिशोर शर्मा और मेरे नाना उच्छवलाल शर्मा जी के बारे में भी आपकी स्मृति में कोई यादगार बात है?” लाखेरी की मेज नदी में तब से अब तक लाखों नहीं करोड़ों टन पानी बह चुका है और मैं भी अपने हंसी-खुशी, झंझावातों के चलते अब अस्सीवे बर्ष में प्रवेश कर चुका हूँ, ऐसे में उन दोनों मूर्तियों का अपनी आँखें बंद करके साक्षात्कार करने लगा तो पैकिंग प्लांट में ही कार्यरत स्व. उच्छ्वलाल शर्मा की मुस्कुराती हुयी चित्रावली सामने आ गयी, उनकी विशिष्ठ पहचान थी कि उनके होंठों पर ल्यूकोडर्मा के निसान थे, मैंने सीमा को बताया कि बाकी उनके जीवन चरित्र के बारे में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है सिवाय इसके कि वे लाखेरी ब्रह्मपुरी के निवासी थे. पंडित रामकिशोर शर्मा भी पहले पुरानी बसावट में रहते थे, बाद में उन्होंने गांधीपुरा में तेजा जी मंदिर के सामने अपना आशियाना बनाया था. तीन साल पहले सर्दियों में अपने कोटा प्रवास के दौरान में अपने पुत्र डा. पार्थ के साथ सिर्फ मिलने जुलने के लिए जब दिनादिनी लाखेरी गया था तो फैक्ट्री व बाजार होते हुए लाखेरी के रास्ते में गांधीपुरा प्रिय देवेन्द्र झा के घर पंहुचा  तो सयोग से वहां पूजा पाठ चल रही थी और पुरोहित थे झा के पहले पड़ोसी पंडित रामकिशोर जी. उन्होंने मुझसे एक दिन रुकने का आग्रह किया पर मुझे उसी दिन वापस आना था, तब ये मालूम नहीं था कि उनसे वह आख़िरी मुलाक़ात थी. कुछ महीनो/ बर्ष के अंतराल में उनका देहावसान हो गया था जिसकी सूचना किसी मित्र ने फेसबुक के माध्यान से मुझे दी और मैंने इसी स्तम्भ में उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

रामकिशोर जी के एक पुत्र श्री कृष्णकुमार शर्मा लाखेरी की नगरपालिका में कार्यरत थे जो अब रिटायर हो चुके हैं, सीमा जोशी इनकी ही सुपुत्री है. दूसरे पुत्र श्री जी.के.शर्मा मेरे फेसबुक मित्रों की सूची में हैं, वे राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय में OSD-help line tech. & communication  के पद पर कार्यरत हैं.

श्रीमती (अब स्वर्गीय) रामकिशोर शर्मा कई बार अस्वस्थता की वजह से हमारे अस्पताल में आती थी, यों मेरा सभी माता-बहनों से परिचय भी हो जाता था. इस नश्वर संसार की रीत यही है कि सभी पेड़ों पर एक एक करके सभी पुराने पत्ते गिरते रहते हैं और नए पत्ते आते रहते हैं. सही कहा गया है कि ‘ये जिन्दगी के मेले कभी ख़तम ना होंगे....’

                    ***  

रविवार, 13 मई 2018

यादों का झरोखा - २२ स्व. एन.एम्.जोबनपुत्रा



रोजगार की तलाश में आदमी कहाँ से कहाँ पहुच जाते हैं, स्व. नीतिचंद्र मणिलाल जोबनपुत्रा गुजरात के रहने वाले ग्वालियर की जे.बी.मंघाराम बिस्कुट फैक्ट्री में मुलाजिम थे और किसी नजदीकी सूत्र के माध्यम से १९५४ में अपनी पत्नी व बालक दिलीप को साथ लेकर लाखेरी एसीसी में बतौर क्लर्क नियुक्त हो गए थे. लगभग २२ बर्ष तक काम करने के बाद सिंदरी कारखाने के लिए उनको प्रमोशन देकर असिस्टेंट स्टोर कीपर का आफर दिया गया; मैं तब यानि १९७६ में कामगार संघ का जनरल सेक्रेटरी था वे बहुत पशोपेश में थे अंत में सिन्दरी जाने का निश्चय उन्होंने कर ही लिया.

उन दिनों क्लेरिकल स्टाफ के लिए जो नामिक्लेचार लागू था उनमें चौथे ग्रेड के बाद कोई ओपनिंग उनके लिए नहीं थी आगे चलकर सन १९७९ में नए अर्बिट्रेसन अवार्ड तैयार करते समय  नामेंक्लेचर में भी बदलाव के लिए श्री जी.एल.गोविल और फेडरेसन के जनरल सेक्रेटरी स्व. मोईनुद्दीन (डालमियाँपुरम के लीडर) की कमेटी बनी थी संयोग से फाईनल के दिन मैं और भाई इब्राहीम हनीफी वहां पहुच गए थे और हमने अपने हाथों से तैयारसुदा कागजों में सुधार करवाया था जिसके अनुसार क्लेरिकल स्टाफ के लिए सातवीं ग्रेड तक ओपनिग दी गयी.

लाखेरी अकाउन्ट्स आफिस में पुराने धुरंधर लोगों की जमात थी जिनमें केशवदत्त अनंत, हरिभाई देसाई, सुवालाल व्यास, लखनलाल वर्मा, पाठक बंधु नंदकिशोर और मदनगोपाल, लाला भगवतीप्रसाद कुलश्रेष्ठ, शरदकुमार तिवारी व जोबनपुत्रा थे. स्व.जे.पी गुप्ता अकाउंटेंट थे. स्व.   
शिवप्रशाद शर्मा तब CTK थे, वी.एन शर्मा और अमीन पठान टाईमकीपर हुआ करते थे. बहुतों के नाम में अब शायद भूल भी रहा हूँ. जोबनपुत्रा ‘cost cabin ’ में बैठते थे उसे गोपनीय टेबुल माना जाता था.   

इकहरे बदन के जोबनपुत्रा हमेशा खुशमिजाज नजर आते थे यारबाज भी थे स्व.पी.बी.दीक्षित (तब कैमिस्ट), जोबनपुत्रा, अमृतराय. रक्षपाल शर्मा, मथुराप्रशाद बर्नर, शरदकुमार तिवारी आदि की एक हमप्याला मित्र मंडली भी चर्चित थी. जी टाईप के सामने श्रीपत चौक पर जो बड़ा पीपल का पेड़ है उसके सामने वाले एल टाईप क्वाटर में उनका आशियाना हुआ करता था.

लाखेरी से सिंदरी जाते समय उनके दो बेटे व तीन बेटियों का परिवार विस्तार हो चुका था.बड़ा बेटा दिलीप व अतुल दोनों ने कैमोर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेनिग करके क्रमश: द्वारका व पोरबंदर कारखानों में नियुक्ति पाई ये उन कारखानों के बिकने/ बंद होने तक वहाँ रोजगार में भी रहे, बेटियाँ तीनों विवाहित हैं, सबसे छोटी ममता जिसने एलन गोंसाल्विस (पुत्र स्व. फ्रांसिस गोंसाल्विस फोरमैन MVD  लाखेरी ) से प्रेम विवाह किया और वे दोनों ही फेस बुक पर हमारी मित्रों की लिस्ट में हैं. एलन भी कैमोर ट्रेंड है, एसीसी के कई कारखानों में काम करते हुए गुजरात से खाडी देश में कहीं काम करके वापस अहमदाबाद में सैटिल हैं, इनके बच्चे शिक्षा पाकर अच्छे जॉब में लगे हुए हैं. ऐसा ममता से संवाद करने पर मालूम हुआ है.

नीतिचंद्र जोबनपुत्रा लाखेरी से जाने के तीन साल बाद ही स्वर्ग सिधार गए थे लाखेरी में तब ये दुखद समाचार आया था कि शराब ही उनकी आकस्मिक मौत का कारण बनी थी. सुन्दर देहयष्टि वाली श्रीमती जोबनपुत्रा ने बच्चों को पति की अनुपस्थिति में बड़ी मेहनत से पाला पोसा है. अब तो दिलीप भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं. सन २०१२ में श्रीमती जोबनपुत्रा का भी स्वर्गवास हो गया, इन लोगों को लाखेरी छोड़े हुए ४२ वर्ष हो गए हैं पर लगता है कि कल की सी बात है. समय जरूर अपने निसान पीछे छोड़ जाता है.

                  ***  

शुक्रवार, 11 मई 2018

यादों का झरोखा २१ स्व. लाला जमादार.



मुसलमानों में वर्ण व्यवस्था नहीं होती है लेकिन अपने गोत्र अथवा पेशे के अनुसार पहचान बनाए रखने के लिए नाम के साथ उपनाम का चलन हिन्दू समाज का प्रभाव अथवा कन्वर्सन रहा है. लाला जमादार भिश्ती थे; भिश्ती को बहिश्ती का अपभ्रंश कहा जाता है. बहिश्त का अर्थ फारसी में जन्नत होता है पर अब इस समुदाय के लोग अब्बासी कहलाना पसंद करते हैं.

लाखेरी में गरमपुरा तथा बाटम के सिंगल रूम क्वाटरों में अलग से पानी के नल नहीं हुआ करते थे लोग सार्वजनिक नलों से पानी भरते थे अथवा भिश्ती चमड़े के मशक भर कर लाते थे और टंकियों में डाल जाते थे. सर्विस शौचालयों व नालियों को धुलवाने का काम भी भिश्तियों के जिम्मे होता था. बाटम में सैनिटेसन डिपार्टमेंट के ग्वाले/ गूजर केन भर कर लाते थे.

सेनीटेसन बिभाग में इन्स्पेक्टर के अलावा ६० से अधिक कामगार कार्यरत थे, काम की देखरेख के लिए दो जमादार यानि मेट भी थे, लाला जमादार बड़ा कर्मठ और जिम्मेदार व्यक्ति थे. मैंने लाला के अब्बू जलेब को गरमपुरा डिस्पेंसरी में काम करते हुए भी देखा था वे दुबले पतले थे आदिवासियों की तरह रहते थे. तब कामगारों को ड्रेस नहीं मिलती थी. लाला के अलावा उनका दूसरा बेटा कल्लू व तीसरा असनाद कारखाने में मजदूर थे. लाला जमादार का बड़ा बेटा अब्दुल खलील इलेक्ट्रीशियन कैमोर ट्रेंड थे जो बाद में एसीसी छोड़कर अन्यत्र खाडी देश चला गये. छोटे नजर मोहम्मद को उन्होंने एवजी में काम पर लगवा दिया था मझला हमीद सरकारी स्कूल में लाइब्रेरियन के बतौर कार्यरत था/है.

कंपनी ने गैरउत्पादक विभागों में कर्मचारियों की संख्या धीरे धीरे कम करने की प्रक्रिया प्रथम वेज बोर्ड लागू करने के साथ ही कर दी थी, नब्बे के दसक जब पूरे कारखाने की कायापलट हुयी तो सेनीटेसन विभाग पूरी तरह ठेकेदारी माध्यम से चलाया जाने लगा.  सेनीटरी इंस्पेक्टर स्व. लखनलाल वर्मा के बाद श्री बी.एन.शर्मा के असिस्टेंट के बतौर लाला जमादार ने अपनी पूर्णकालिक ड्यूटी अंजाम दी, जो अब इतिहास बन गया है.

                 ***

यादों का झरोखा २० -स्व. मक्खनलाल शर्मा (डीजल फोरमैन)



एसीसी के शुरुआती बर्षों में आगरा से अनेक कारीगर लाखेरी रोजगार की तलाश में आये थे अथवा बुलाये गए थे. तब आज की तरह कोई आई.टी.आई. या इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट आसपास नहीं थे ज्यादातर कर्मचारी अनुभव के आधार पर सीखे हुए थे. मक्खनलाल जी के पिता लक्ष्मीनारायण शर्मा कब और कैसे आगरा से अपना टेलरिंग का धंधा छोड़ कर लाखेरी आये मुझे उसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. मैंने तो उनको गान्धीपुरा रोड पर (कंपनी के बंगला नंबर ६ के ठीक पीछे) उनके अपने मकान में तब देखा था जब वे उम्र के चौथे पडाव में पहुँच चुके थे. वे एक छोटा सा वर्कशाप खोलकर पुराने टायरों की वल्कनाइजिंग व पंचर ठीक करने का काम खुद किया करते थे. लक्ष्मीनारायण जी के दो बेटे मिठ्ठनलाल व मक्खनलाल कंपनी में मुलाजिम हो गए थे. मिठ्ठनलाल उस जमाने में पालीटेक्निक किये हुए इंजीनियर थे, जिनकी लंग्स-  इन्फेक्सन के कारण अकाल मृत्यु हो गयी थी; उन्ही के बड़े बेटे राजेन्द्रकुमार शर्मा को एसीसी स्कूल में अध्यापक की नौकरी दी गयी, राजेन्द्र जी के एक छोटे भाई कैमोर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट से ट्रेंड तथा छोटे जीतेंद्र व एक अन्य (नाम मैं विस्मृत कर रहा हूँ) कोटा में कहीं कार्यरत थे.

मक्खनलाल शर्मा डीजल मैकेनिज्म के माहिर व्यक्ति थे, मैंने उनको माइन्स में कार्यरत पाया था और वहीं से करीब ३५ बर्षों के सेवाकाल के बाद उनका रिटायरमें भी हुआ था. सन १९९५ में उनका स्वर्गवास हो गया था. मक्खनलाल शर्मा एक जीवट वाले फोरमैन थे माइन्स की बड़ी बड़ी अर्थमूवर्स मशीनों, डम्फरों, लोडर-टिप्पर मशीनों की पूरी तरह देखभाल उनके जिम्मे था.

वे बहुत उद्यमी थे उन्होंने ही लाखेरी में सर्वप्रथम एक फोटोस्टेट मशीन लगाकर नई तरह की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई थी अन्यथा ये सुविधा उन दिनों में केवल कारखाने के आफिस में हुआ करती थी. मुझे ठीक से याद नहीं है कि उन्होंने शायद PCO भी उन्होंने खोला था?

स्वभाव से जॉली, हमेशा व्यस्त रहने वाले मक्खनलाल जी का अपना भरापूरा परिवार था तीन बेटे और चार बेटियाँ
, सब को यथाशक्ति शिक्षा दी. फलत: बडा बेटा सुरेन्द्र शर्मा मुम्बई में किसी इंडस्ट्री में सीनियर पद पर, मझला वीरेन्द्र अहमदाबाद में तथा छोटा धीरेन्द्र आजकल डेनमार्क में कार्यरत हैं. बेटी सुधा (अब स्वर्गीय), कुसुम. बेबी और रानी है ऐसी मेरी जानकारी में है. इनमें से कुछ सदस्य फेसबुक पर मुझसे जुड़े हुए भी है.

डाक्टर देवदत्त शर्मा/ जयप्रकाश शर्मा के पिता स्व. हरिनारायण शर्मा (ब्लैकस्मिथ) और कोआपरेटिव सोसाइटी में कार्यरत सेल्समैन स्व. रमाकांत शर्मा रिश्ते में मक्खनलाल जी के सगे साढू होते थे.

TRT क्वार्टर्स में रहते हुए वे मेरे नजदीकी रहे थे, उनके परिवार से बहुत अपनापन मेरे परिवार को मिलता रहा था. वे सुनहरे दिन व स्नेहिल लोग अब बहुत पीछे छूट गए हैं.

                    ***