शनिवार, 1 सितंबर 2012

चुहुल - ३१

(१)
अध्यापक – बताओ बच्चों अमेरिका की खोज किसने की?
बच्चा – सर, मेरे पिता जी ने.
अध्यापक – यह नहीं हो सकता है.
बच्चा – सर, आपने ही तो कहा था कि हमें अपने बाप का नाम रौशन करना चाहिए. इसलिए मैंने पिता जी का नाम लिया.

(२)
प्राथमिक कक्षा के एक बच्चे की अंकतालिका में बहुत कम नम्बर देखकर उसके पिता गुस्से में भर कर बोले, “दो थप्पड़ मारने चाहिए.”
इस पर बच्चा बोला, “हाँ, चलो पापा, मैंने उस मास्टर का घर देख रखा है.”

(३)
पिता के ऑफिस से लौटते ही बेटे ने शिकायत भरे स्वर में बताया कि “नए नौकर के रंग-ढंग ठीक नहीं हैं. इसकी चोरी करने की आदत है.”
“क्यों क्या हुआ?” पिता ने पूछा.
बेटे ने कहा, “होना क्या था, आप जो बढ़िया पार्कर पैन अपने ऑफिस से मारकर लाये थे, वह इसने पार कर लिया.”

(४)
एक व्यक्ति ने अपने मित्र को एक मोटी महिला के साथ देखकर पूछ डाला, “क्या ये आपकी अर्धांगिनी हैं?”
मित्र बोला, “हाँ, ये कभी मेरी अर्धांगिनी हुआ करती थी, पर अब तो ये मेरी डबलान्गिनी हो गयी हैं.”

(५)
दुनिया में कुछ ठन्डे मुल्क ऐसे भी हैं जहाँ की जनसंख्या बहुत कम है. जन्मदर बढ़ाने के लिए लोगों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है. उस देश का एक शोधछात्र जब भारत आया तो उसको बताया गया कि "भारत की आबादी एक अरब बीस करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है, और अभी भी तेजी से बढ़ रही है. आंकड़े बताते हैं कि हर तीन मिनट में एक बच्चा पैदा होता है."
उसने अपना काम शुरू करने से पहले एक जनसंख्या अधिकारी से कहा, “सबसे पहले मैं उस महिला से मिलना चाहता हूँ जो हर तीन मिनट में बच्चा जनती है.”

***

3 टिप्‍पणियां: