शुक्रवार, 17 मई 2013

जीवन-प्रवाह

तब फूलों के
कलियों के
सपने आते थे,
झरने बहते थे,
हवा मे अठखेलियाँ हुआ करती थी,
मन का पंछी-
बिना गुदगुदाए मुस्काता था,
हंसता रहता था.
दूर क्षितिज के उस पार-
किसी  से तार जुड़े थे
अपनेपन के रिश्ते;
जिनकी मुझे प्रतीक्षा रहती थी .

फिर उजास, स्वर्णिम आभा में
तृण-बेल-लता-बृक्ष
रसीले, मधुर फलोच्छादित
कल्लोल करते चराचर और मैं,
अचानक पटाक्षेप .

अब सपनों में
पीला रेगिस्तान खुला है,
कैक्टसों की छाया है,
तपन है,
आँधी सी है,
जो कश्ती को बिना प्रयास खींचे जाती है
बड़े अगाध सागर की लहरों में –
लयबद्ध हिचकोले हैं,
ऐसा लगता है
दूर क्षितिज के उस पार-
एक ‘बड़ी रोशनी’ से तार जुड़े हैं
जो मेरी प्रतीक्षा में है.

यही है जीवन का सच
एक कहानी अनवरत,
पूरा पहिया घूम रहा है
उस ‘नेति’ शक्ति के इर्द.
          ***

7 टिप्‍पणियां:

  1. सत्य नेति से व्यक्त होता, बिछोह की पीड़ा पर मरहम लगाता दर्शन।

    जवाब देंहटाएं
  2. शिशु मानव से ले कर अब तक का अपना क्‍या जीवन दर्शन व्‍यक्‍त किया है कविता के माध्‍यम से! स्थिर करनेवाला अनुभव।

    जवाब देंहटाएं
  3. जीवन दर्शन को गहराई से रेखांकित करती कविता ......
    बहुत बढ़िया .....

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    साझा करने के लिए आभार!

    जवाब देंहटाएं