(१)
टीचर- कल स्कूल क्यों नहीं आये?
स्टूडेंट- सर, आपके कहने पर ‘डर्टी पिक्चर' देखने गया था.
टीचर- ऐसा मैंने कब कहा था?
स्टूडेंट- आपने कहा तो था, 'विद्या में मन लगाओ. सर, आप भूल गए हैं.'
(२)
घर के बाहर बोर्ड लगा था: ‘यहाँ बिजली के हर तरह के सामानों की मरम्मत की जाती है.’
उसके नीचे ये भी लिखा था: ‘यदि घंटी ना बजे तो कृपया दरवाजा खटखटाएं.’
(३)
भिखारी- दो दिनों से भूखा हूँ, कुछ खाने को दे दो, बाबू जी.
बाबू जी- अभी खाना बना नहीं है.
भिखारी- तो आप ऐसा कीजिये मेरा मोबाइल नम्बर सेव कर लीजिए. जब खाना तैयार हो जाये तो मिस कॉल मार
देना.
(४)
एक लड़का जब आफिस में काम कर रहा था तो किसी का फोन आया कि "उसके पिता का देहांत हो गया है."
यह सुन कर वह रोने लग गया.
इतने में उसकी बहन का भी फोन आया कि "पिता जी नहीं रहे." यह सुन कर वह लड़का और जोर से रोने लग पड़ा.
किसी ने पूछा, "अब क्या हुआ?"
किसी ने पूछा, "अब क्या हुआ?"
वह बोला, "मेरी बहन का फोन है कि उसके पिता का भी आज ही देहांत हुआ है."
(५)
होली के मौसम में एक लड़का पड़ोस की दूकान पर अण्डे लेने गया. संयोग से उस वक्त दूकानदारनी (रिश्ते में भाभी) दूकान पर बैठी थी.
लड़के ने सहज में पूछा, “भाभी, ये अण्डे कैसे दिये?”
भाभी चुहुल करते हुए बोली, “तुम भाव पूछ रहे हो या तरीका?"
लड़के ने भी उसी अंदाज में कहा, “चलो भाव फिर कभी पूछ लेंगे, फिलहाल तरीका ही बता दो.”
***
रोचक!
जवाब देंहटाएंसुन्दर चुटकुले.... वाह !
जवाब देंहटाएं