(१)
दो व्यक्ति जो कि हकलाते थे, किसी बात पर लड़
पड़े. गुत्थुम-गुत्था हो गए. लोगों ने दोनों को पकड़ कर २०-३० फीट दूर कर दिया. वहाँ
जाकर एक बड़ी जोर से बोला, “मैं तेरा सर फोड़ दूंगा.”
दूसरे ने कहा, “ये
बात यहीं बोलता ना.”
पहले ने उत्तर दिया, “बोल
तो मैं वहीं रहा था, पर निकली यहाँ आकर.”
(२)
अंतर्राष्ट्रीय दूध दुहने की प्रतियोगिता में चीन, जापान, अमेरिका, आस्ट्रेलिया के साथ ही भारत पाकिस्तान के चैम्पियन भी भाग ले रहे थे. भारत का प्रतिनिधित्व हरियाणा के जन्डेल सिंह कर रहे
थे. सभी प्रतियोगियों के ट्रेक पर भैसें बंधी थी. सीटी बजने पर सभी अपनी अपनी
बाल्टी लेकर दौड़ पड़े. जन्डेल सिंह सबसे बड़ी बाल्टी लेकर रिकार्ड तोडने की उम्मीद
से दौड़े थे पर दो-तीन मिनट में ही छटांक भर दूध निकाल कर लौट आये. गुस्से में बोले, “हमारे साथ बदमाशी हुई है. मेरे ट्रैक पर भैंस नहीं, पाड़ा बाँध
रखा है.”
(३)
एक १६ साल का लड़का एक छोटे
से बच्चे को गोद में लेकर घुमा रहा था. किसी राहगीर ने पूछ लिया, “ये
बच्चा कौन है?
लड़का बोला, “ये
मेरा दूर का भाई है.”
राहगीर ने फिर पूछा, "क्या
मतलब?”
लड़के ने उत्तर दिया, “इसके
व मेरे बीच में ६ भाई-बहिन हैं.”
(४)
बनारस के पण्डे की लड़की की
शादी मथुरा के पण्डे के लड़के से हो गयी. एक दिन ससुर जी कहीं न्योते में जीमने के
लिए गए तो सास ने बहू से कहा कि “तेरे ससुर जीम कर आने वाले हैं. खाट के नीचे ईटें लगा दो ताकि वजन से ना टूटे.”
इस पर बहू रोने लगी. बहुत
पूछने के बाद बोली, “मैं यहाँ बहुत छोटे घराने में आ गयी हूँ. मेरे पिता जी
जीमण में जाते हैं तो उनको वहीं से खाट पर उठाकर लाया जाता है.”
(५)
एक मरीज डॉक्टर के कमरे के
बाहर बैठ कर रो रहा था. लोगों ने रोने का कारण पूछा तो बोला. “डाक्टर
ने थप्पड़ मारा.”
किसी ने पूछा, “ये
डाक्टर तो भला आदमी है, क्यों मारेगा? जरूर तुमने कुछ शरारत की होगी.”
मरीज बोला, "मैं
तो अपनी बीमारी बता रहा था कि मेरे पेट में तकलीफ है - सुबह लैट्रिन इतनी सख्त आती
है कि आप दांत से नहीं काट सकते हैं, और शाम को इतनी पतली हो जाती है कि आप अंजुरी
में नहीं समेट सकते.”
***
:) बहुत बढि़या ।
जवाब देंहटाएंक्या बात है!! बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंइसे भी देखें-
फेरकर चल दिये मुँह, था वो बेख़ता यारों!
आईना अब भी देखता है रास्ता यारों!!
लास्ट वाला मस्त था.. :D
जवाब देंहटाएं