बुधवार, 8 अगस्त 2012

उत्तरदायित्व

बरसात के बाद
विशाल नीम वृक्ष के नीचे
खुरदुरी मिट्टी में
केवल चार पत्तियों वाला
नीम का ही छोटा निम्बोडा
किसी अनाथ की तरह
अनचाही संतान की तरह
सहमा सहमा सा-
टकटकी लगाए
नहीं जानता है कि –
वह किसका वारिस है?
वह यह जान पाता-
उससे पहले ही
एक पशु आता है
सहज ही उसे चर जाता है
वृक्ष सिहर उठाता है कि –
फिर वही हुआ-
जो हर वर्ष होता है.
उसका उत्तरदायित्व-
फिर शेष रह गया.
          ***

3 टिप्‍पणियां: