शुक्रवार, 9 दिसंबर 2011

चुहुल-११


                                 (१)
एक आदमी अपने कुत्ते को लक्स साबुन से नहला रहा था, जिसकी खुशबू सड़क तक फ़ैली हुई थी. एक राहगीर का ध्यान उसकी तरफ गया और वह बोला, क्यों भाई साहब, कुत्ते को खुशबूदार साबुन से नहलाया जा रहा है, कोई खास बात है क्या?
कुत्तेवाला बोला, हाँ भाई, इसकी शादी होने वाली है.
राहगीर ने पूछा, तब तो दावत भी होगी?
कुत्तेवाला बोला, हाँ, हाँ, इसके सब रिश्तेदार आयेंगे आप भी आना.

                                  (२)
दो लड़के आपस में घनिष्ठ मित्र थे. एक दिन बातचीत में एक ने दूसरे से पूछा:
प्रश्न: यार तेरे पीछे शेर पड़ जाएगा तो तू क्या करेगा?
उत्तर: नदी में कूद जाऊंगा.
प्रश्न: शेर भी नदी में कूद जायेगा तो?
उत्तर: मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा.
प्रश्न: अगर शेर भी पेड़ पर चढ़ जाएगा तो?
उत्तर: यार, पहले तू ये बता कि तू मेरा दोस्त है या शेर का?

                                  (३)
एक रेस्टोरेंट में एक ग्राहक ने चाय का आर्डर दिया, लेकिन बहुत देर हो गयी वह बैरा लौट कर नहीं आया. ग्राहक कुढ़ कर बैठा था कि दूसरा बैरा आर्डर लेने के लिए आ गया, तो ग्राहक ने उसको बताया कि चाय का आर्डर तो बहुत देर पहले दूसरा बैरा ले गया था.
नए बैरे ने पूछा, क्या उसकी दाढ़ी थी?
ग्राहक ने कहा, तब तो नहीं थी पर इतनी देर हो चुकी है कि अब तक जरूर लम्बी दाढ़ी उग आई होगी.

                                   (४)
पैसेंजर ट्रेन के जनरल डिब्बे में सीट के बारे में दो यात्री झगड पड़े. एक गुस्से में बोला, मैं तेरे चौंतीस के चौंतीस दांत तोड़ दूंगा.
बगल में बैठे हुए तीसरे यात्री ने मजाक बनाते हुए कहा, इसके तो ३२ ही दांत हैं, तुम ३४ दांत कैसे तोड़ोगे?"
वह बोला, मुझे मालूम था तुम जरूर बीच में बोलोगे, इसलिए तुम्हारे भी दो दांत इसमें जोड़ रखे हैं.

                                    (५)
मेंटल हॉस्पिटल के कॉरिडोर में एक नामी पागल दौड़ कर डाक्टर के पीछे आया. डाक्टर डर गया और भागने लगा. आगे जाकर खिड़की से कूद गया और घायल हो गया. पागल भी कूद कर आया और डाक्टर को छू कर, "कबड्डी-कबड्डी, कह कर हँसते हुए चला गया.
                                  ***

2 टिप्‍पणियां: