शनिवार, 2 फ़रवरी 2013

चुहुल - ४३

(१)
एक वकील साहब ने अपना नया कार्यालय खोला. वैसे उनका धन्धा ठीक चल नहीं रहा था. एक दिन जब वे फुरसत में अपने कार्यालय में बैठे थे तो उनको एक आदमी अपनी तरफ आते हुए दिखाई दिया. उसके नजदीक आते ही उन्होंने उसको प्रभावित करने के लिए टेलीफोन उठाया और झूठ-मूठ बतियाने लगे, “हाँ भई, तुम अपने पिता जी को बोल दो कि आपके केस में जीत हो गयी है. मैं आज तक कोई केस हारा ही नहीं हूँ.”
उसके बाद रिसीवर रख कर उस आदमी से बोले, “मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ?”
आगंतुक बोला, “मैं बी.एस.एन.एल. का लाइनमैन हूँ. आपका फोन कनेक्ट करने आया हूँ.”

(२)
एक बड़े परिवार में बर्तन साफ़ करने वाली महरी का पहला दिन था. घंटा भर प्लेटें साफ़ करती रही फिर भी जूठी प्लेटें अन्दर से आती रही तो उसने अपने हाथ धो कर मालकिन से कहा, “मैं आपके यहाँ का काम नहीं कर सकती क्योंकि यहाँ जूठी प्लेटें पड़ी पड़ी बच्चे दिये जा रही हैं.”

(३)
एक पत्नी अपने पति से कहती है, “बेटी जवान हो गयी है, पर आपको उसकी शादी की कोई चिंता ही नहीं है.”
पति बोला “चिंता क्यों नहीं है, सब तरफ ढूंढ रहा हूँ पर कोई कायदे का लड़का मिले तब ना. जो मिलते हैं सब गधे हैं.”
पत्नी असंतोषी स्वर में बोली, “मेरे पिता जी भी ऐसा ही सोचते तो मैं अभी तक कुंवारी ही रह जाती.”

(४)
एक बस में किसी स्टॉप पर पुलिस के एस.पी. साहब चढ़े. अन्दर सामने सीट पर एक पुलिस का सिपाही पहले से बैठा था. साहब को आते देखकर खड़ा हो गया. एस.पी. साहब ने उसे बैठ जाने को कहा. खुद खड़े ही रहे. अगले स्टॉप पर जब सिपाही फिर खड़ा होने लगा तो उन्होंने जोर से कहा, “तुम बैठे रहो भाई.” तीसरे स्टॉप पर सिपाही नहीं माना और खड़ा हो ही गया तो साहब ने इशारे से बैठने को कहा. इस पर सिपाही बोला, “सर, मेरा घर दो स्टॉप पीछे छूट गया है, अब तो मुझे उतरने दीजिए.”

(५) 
नैनो तकनीक पर अपने देश की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे अमेरिका, रूस, और चीन देशों के तीन वैज्ञानिक बैठे थे.
अमरीकी बोला, “हमने बाल से भी बारीक सुई बनाने का कमाल हासिल कर लिया है.”
रशियन बोला, “हमको उसमें भी छेद करना आ गया है.”
चीनी बोला, “हमने उस पर ‘मेड इन चाइना’ लिख दिया है.
***

4 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा शनिवार (2-2-2013) के चर्चा मंच पर भी है ।
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  2. वैसे तो सभी मजेदार चुटकुले हैं किन्तु पहला और चौथा मुझे सबसे ज्यादा पसंद आया इस हास्य रसास्वादन हेतु हार्दिक बधाई आपको

    जवाब देंहटाएं
  3. ओह ! तो ये सूई चाइना की है.....और बूँदे??

    जवाब देंहटाएं