शनिवार, 4 अगस्त 2012

ऐसा तो होना ही था

झुलस गए हैं बाग-बागीचे
 ताल तलैया पपड़ा गए हैं.
  संत्रसित हैं चराचर सब ओर
   भ्रष्टाचार से घबरा गये हैं,
     तो ऐसा होना ही था.

सुदूर दक्षिण में एक त्रिजुगी ठूँठ पर
 अमरबेल उग आई है,
  अतिबृष्टि, शिशिर और उसके बाद
   नए बसंत की क्षेम लाई है,
    तो ऐसा होना ही था.

अब फिर दूब अलसाई है
 प्रिय अंकुरों की उमंग
  हर किसलय को भायी है.
   चिरंजीवी रहे ये प्यारा सपना
    दिल से ये दुआ आई है
     तो ऐसा होना ही था.

सिर्फ दुआओं से इंकलाब आ जायेगा
 ये संभव भी नहीं है.
  कर्म-चेतना-बलिदान चाहिए
   ये असंभव भी नहीं था
    जो हवाओं का रुख बदलने चले थे
     भटक कर अगर फिसल जाएँ
      तो ऐसा होना ही था.

              ***

2 टिप्‍पणियां:

  1. ऐसा जब होना ही था,
    आपा तब खोना ही था।

    जवाब देंहटाएं
  2. उम्मीद नहीं थी ... एसा होना ही था,
    अनबूझी राहों में यों - भटकना भी था.

    जवाब देंहटाएं