बागों में बहार या हो यौवन निखार में
खिलते हैं गुल हजार उसके इक दीदार में.
खुशियों मे वो हंसी है, वो है दवा दरद में
मतलब शबाब का अब आ गया समझ में.
हजारों चाँद जड़ दिये ज्यों इक चाँद में
चार चाँद लग गए, किसी के भाग में
किसी और को जो ना मिला, रूप वो मिला है
है खुशनसीब वो, जिसे तुझसे दिल मिला है.
***
खिलते हैं गुल हजार उसके इक दीदार में.
खुशियों मे वो हंसी है, वो है दवा दरद में
मतलब शबाब का अब आ गया समझ में.
हजारों चाँद जड़ दिये ज्यों इक चाँद में
चार चाँद लग गए, किसी के भाग में
किसी और को जो ना मिला, रूप वो मिला है
है खुशनसीब वो, जिसे तुझसे दिल मिला है.
***
बहुत खूब..
जवाब देंहटाएंवाह...वाह...
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया ......
अनु
bahut badiya sir
जवाब देंहटाएं