बम गिर जाये भीड़ पर
सब खो जाएँ दु:ख होता है.
वज्र गिर जाये चीड़ पर
वन जल जाएँ दु:ख होता है.
देखा नहीं हो अपनी जाया तक को जिसने,
आहट पर ही मुँह खोल हिलाते हों गर्दन को
पक्षी-शिशुओं के अनजाने में-
कितना निष्ठुर प्रहार नियति का-
यदि घुन लग जाये नीड़ पर
बहुत दु:ख होता है.
***
गहरे भाव युक्ता कविता .-- आभार.
जवाब देंहटाएंBhaavo se saraabor maarmik rachna..
जवाब देंहटाएंShubhkaamnaein..
kabhi samay mile to mere blog par bhi aaiyega..
palchhin-aditya.blogspot.com