महफ़िलों के लिए सजाये गए गुलदस्ते,
चुनिंदों के लिए महकते हुए पकवान,
कमरों में बंद बहारें,
लदे-भरे बाजार
एक भरते हुए गुब्बारे की तरह –
बढ़ाती जा रही है अपना क्षेत्रफल.
दूसरा पहलू
पसीने से लथपथ-
कृषक की फटी अंगिया
अनजाने में कुछ चरमराती है,
बेबसी बताती है.
कृषक-पत्नी की गोद में-
बिलखता हुआ उसका नादान बालक
रक्तहीन व वस्त्र विहीन
किसी खिलोने या लड्डू के लिए नहीं-
मचलता है झड़बेरी के दानों के लिए.
तभी माँ भुलावा देती है
गुब्बारे फ़ैल कर आने वाले है झड़बेरी तक
और उसके फटने से
झड़बेरी के दाने आयेंगे छिटक कर
बबुआ, तेरे हाथों में.
***
तभी माँ भुलावा देती है
जवाब देंहटाएंगुब्बारे फ़ैल कर आने वाले है झड़बेरी तक
और उसके फटने से
झड़बेरी के दाने आयेंगे छिटक कर
बबुआ, तेरे हाथों में.
sundar prastuti ....badhai tatha abhar Pandey ji
NAV VARSH PR AP TATHA APKE PARIVAR KO HARDIK BADHAI...PANDEY JI.
जवाब देंहटाएं